Rajani katare

Add To collaction

डायरी ---- भाग - 8 हलचल ऐ जुलाई

लेखनी डायरी चैलेंज
विषय- जुलाई
शीर्षक- "हलचल ए जुलाई"

ये महिना तो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, पर क्या करें पिछले वर्ष का भुगतान बच्चे आज 2021 में भी कर रहे हैं....कोरोना के चलते स्कूलों को बंद 
कर दिया गया.... बच्चे भी घरों में क़ैद होकर रह गये....न स्कूल न ही ट्यूशन बच्चे हैरान परेशान,
स्कूल अब खुल तो गये हैं पर बच्चों के माता-पिता नहीं भेजना चाह रहे स़ो आॅनलाइन क्लासेस चल रहीं हैं अब फिर से सुनने में आ रहा है और दहशत
तो है ही.... बच्चों का भविष्य क्या होगा बेचारे
बच्चे भी सफ़र कर रहें हैं.....

सनातन धर्म में जुलाई मतलब हिन्दी महिना आषाण का धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्व है....
एक साल से हम कोई भी त्यौहार अच्छे से नहीं
मना पा रहे हैं बल्कि यह कहना उचित है कि मना
ही नहीं पा रहे हैं...हो सकता है अब अच्छे से मना पाएं.....

योगिनी एकादशी में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है... वहीं प्रदोष व्रत व मासिक शिवरात्रि में लगातार दो दिन तक भगवान शिव का विशेष पूजन किया जाता है... इसके साथ ही इस माह देवी मां की आराधना का पर्व गुप्त नवरात्रि भी आ जाती हैं...सो अच्छे से त्यौहार मनाए गए......
 इस माह जगन्नाथ रथ यात्रा का भी धूमधाम से आयोजन करा गया...चार पवित्र धामों में से एक श्रीजगन्नाथ धाम में भगवान विष्णु जगन्नाथ रूप में विराजते हैं... मान्यता है कि यहां बाकी के तीनों धाम जाने के बाद अंत में यहां आना चाहिेए... उड़ीसा राज्य में स्थित पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर एक प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर है जो जगत के स्वामी भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है....जगन्नाथ पुरी को धरती का बैकुंठ कहा जाता है...।

            "समय का पहिया"


              
समय का पहिया तो चलता ही जाए, 
कहते हैं जिंदगी जीने का नाम,
सुख दुख आते जाते जीवन में,
न जाने कब हो जाए जिंदगी की शाम ।

🙏🌹जय श्री कृष्णा🌹🙏

        --: रजनी कटारे:--
           जबलपुर म.प्र.

   4
0 Comments